DSSSB BPSC BIHAR TEACHER PRT TGT Exam 2024


Channel's geo and language: Kyrgyzstan, Hindi
Category: Adult


🇮🇳 🇮🇳 This Channel is for all sincere aspirants of BPSC Teacher अध्यापक पात्रता परीक्षा 2024
Free material, strategy and useful tips for crack the examination will be shared in this Channel.
✍️ Ads/Query/For Paid Promotion content 👉

Related channels  |  Similar channels

Channel's geo and language
Kyrgyzstan, Hindi
Category
Adult
Statistics
Posts filter


Aap Kon Ho




🔥🔥Get CTET Paper-I and II Previous Years' Papers, English Medium eBook By Adda247 @ 17% OFF🥳🥳

👉🏻Use Code - HEM17💥
🔗https://applink.adda247.com/d/rYw7oQpixA

>
🔴 3 E-books with Previous Years' Papers
🟢 eBooks Prepared by experts
🔵 Easy & Simple way of Explanation

📚📚#CTETPaper1*2PreviousYearPaper_📚📚


🔥🔥Get CTET Paper-I and II Previous Years' Papers, English Medium eBook By Adda247 @ 17% OFF🥳🥳

👉🏻Use Code - HEM17💥
🔗https://applink.adda247.com/d/rYw7oQpixA

>
🔴 3 E-books with Previous Years' Papers
🟢 eBooks Prepared by experts
🔵 Easy & Simple way of Explanation

📚📚#CTETPaper1*2PreviousYearPaper_📚📚


Forward from: LUCENT Science History Polity Quiz हिंदी
27 𝙹𝚞𝚗𝚎 2024 𝙲𝚞𝚛𝚛𝚎𝚗𝚝 𝙰𝚏𝚏𝚊𝚒𝚛𝚜 𝚒𝚗 𝙴𝚗𝚐𝚕𝚒𝚜𝚑 & 𝙷𝚒𝚗𝚍𝚒

India has won a total of 11 medals in the ' Under-17 Asian Wrestling Championship' .
भारत ने ‘अंडर-17 एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप’ में कुल 11 पदक जीते हैं।

Australia cricket team's legendary opening batsman ' David Warner' has announced his retirement from international cricket.
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज ‘डेविड वॉर्नर’ ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है।

Frank Duckworth , the England statistician who gave the Duckworth-Lewis-Stern (DLS) rule to cricket, has passed away at the age of 84.
क्रिकेट को डकवर्थ-लुईस-स्टर्न (DLS) नियम देने वाले इंग्लैंड के सांख्यिकीविद् ‘फ्रैंक डकवर्थ’ का 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।

The World Crafts Council has officially recognised ' Srinagar' as a 'World Crafts City'.
विश्व शिल्प परिषद ने ‘श्रीनगर’ को आधिकारिक तौर पर ‘विश्व शिल्प शहर’ के रूप में मान्यता दी है।

China's Moon mission Chang'e-6 has reached Earth with soil from the darkest part of the Moon.
चीन का मून मिशन चांग’ई-6 चंद्रमा के सबसे अँधेरे हिस्से से मिट्टी लेकर घरती पर पहुंच गया है।

Union Textiles Minister Giriraj Singh has inaugurated the ' 71st India International Garment Fair' (IIGF) in New Delhi.
केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने नई दिल्ली में ‘71वें भारत अंतरराष्ट्रीय परिधान मेले’ (आईआईजीएफ) का उद्घाटन किया है।

C-DAC and All India Council for Technical Education have signed a Memorandum of Understanding to create an eco-system for human resource development in high performance computing and allied areas.
सी-डैक और ‘अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद’ने उच्च प्रदर्शन कंप्यूटिंग और सम्बद्ध क्षेत्रों में मानव संसाधन विकास के लिए एक इको-सिस्टम बनाने के बारे में समझौता-प्रपत्र पर हस्ताक्षर किए है।

Indira Gandhi National Open University (IGNOU) has started MBA in Health Care and Hospital Management (MBAHCHM) course.
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने ‘हेल्थ केयर एंड हॉस्पिटल मैनेजमेंट’ में एमबीए (एमबीएएचसीएचएम) कोर्स शुरू किया है।

Recently 'Ladakh' has been declared as the administrative unit having achieved full functional literacy. 
हाल ही में ‘लद्दाख’ को पूर्ण कार्यशील साक्षरता प्राप्त करने वाली प्रशासनिक इकाई घोषित किया गया है।

पोस्ट पसंद आए तो react और ❤️ शेयर जरूर करें
https://whatsapp.com/channel/0029Va5T0Hf72WTvOXzkaE2d/131


Forward from: LUCENT Science History Polity Quiz हिंदी
🎓 UP TGT/PGT Hindi Book 🔍
🧭 Prepare with confidence!!
🏆 Buy Book Now and take your TGT/PGT Exam Journey to new heights.

✨Why This Book Important For TGT/PGT Exam?

ChakshuBooks provides in-depth study material covering the entire syllabus for TGT/PGT exams.
The books are written by subject matter experts.
All important topics are covered thoroughly.
Important MCQ For Practices & Revision.
According To Pattern or Syllabus.

📘Buy Books Online :- bit.ly/4eE86ZA
📘Buy Books Online :- bit.ly/4eE86ZA

#TGT #PGT #TGTPGT #TGTPGTExam #TGTPGTExamBooks


❇️सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर❇️

प्रश्‍न 1 – चौरी चौरा की हिंसक घटनाओं के कारण गांधीजी ने कौनसा आन्‍दोलन वापस लिया था?
उत्‍तर – असहयोग आन्‍दोलन

प्रश्‍न 2– ‘समूचा भारत एक विशाल बंदीगृह है,’ उपर्युक्‍त कथन किसका है?
उत्‍तर – सी.आर.दास

प्रश्‍न 3 – राज्‍य में विधान परिषद की व्‍यवस्‍था संविधान के कौन से अनुच्‍छेद के तहत की गई है?
उत्‍तर – 169

प्रश्‍न 4– 19 जुलाई, 1950 को बंगाल का विभाजन किसने किया?
उत्‍तर – लॉर्ड कर्जन ने

प्रश्‍न 5– राज्‍यपाल की नियुक्ति संविधान के कौनसे अनुच्‍छेद द्वारा की गई है?
उत्‍तर – अनुच्‍छेद 155 द्वारा

प्रश्‍न 6 – 6 अप्रैल, 1930 को गांधीजी ने किस स्‍थान पर नमक कानून को भंग किया था?
उत्‍तर – दाण्‍डी में

प्रश्‍न 7– किस संशोधन द्वारा संसद ने मौलिक अधिकारों में संशोधन करने का अधिकार प्राप्‍त किया?
उत्‍तर – 24वें संशोधन द्वारा

प्रश्‍न 8– जलियांवाला बाग हत्‍याकाण्‍ड के दोषी जनरल डायर की हत्‍या किस स्‍वतंत्रता सेनानी ने की?
उत्‍तर – ऊधम सिहं ने

प्रश्‍न 9– भारत में कौनसे आन्‍दोलन में महात्‍मा गांधी ने पहली बार भूख हड़ताल का प्रयोग शस्‍त्र की तरह किया?
उत्‍तर अहमदाबाद मिल हड़ताल (1918)

प्रश्‍न 10 – भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों पर कौन विवेकसंगत प्रतिबन्‍ध लगा सकता है?
उत्‍तर – संसद


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029Va5T0Hf72WTvOXzkaE2d/131
---------------------------------------------------------


28.: - मनुष्य ने सर्वप्रथम किस जन्तु को अपना पालतू बनाया?
Ans : - कुत्ता

29.: - किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम बर्फ़ के दो टुकड़ों को आपस में घिसकर पिघला दिया?
Ans : - डेवी

30.: - सबसे अधिक तीव्रता की ध्वनि कौन उत्पन्न करता है?
Ans : - बाघ

31.: - जब ध्वनि तरंग चलती हैं, तो वे अपने साथ ले जाती हैं
Ans : - -ऊर्जा

32.: - सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का कौन-सा भाग दिखाई देता है?
Ans : - किरीट

33.: - सूर्य की किरण में कितने रंग होते हैं?
Ans : - 7

34.: - ‘टाइपराइटर’ (टंकण मशीन) के आविष्कारक कौन हैं?
Ans : - शोल्स

35.: - सिरका को लैटिन भाषा में क्या कहा जाता है।
Ans : - ऐसीटम

36.: - कपड़ों से जंग के धब्बे हटाने के लिये प्रयोग किया जाता है
Ans : - -ऑक्ज़ैलिक अम्ल

37.: - गन्ने में ‘लाल सड़न रोग’ किसके कारण उत्पन्न होता है?
Ans : - कवकों द्वारा

38.: - आम का वानस्पतिक नाम क्या है?
Ans : - मेंगीफ़ेरा इण्डिका

39.: - कॉफी पाउडर के साथ मिलाया जाने वाला ‘चिकोरी चूर्ण’ प्राप्त होता है
Ans : - -जड़ों से

40.: - ‘विटामिन-सी’ का सबसे अच्छा स्त्रोत क्या है?
Ans : - आंवला



---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029Va5T0Hf72WTvOXzkaE2d/131
---------------------------------------------------------


Forward from: LUCENT Science History Polity Quiz हिंदी
25 June 2024 Current Affairs in English & Hindi



The Bureau of Indian Standards has introduced two new standards IS-18 59 0 and IS-18 60 6 to enhance the safety of electric vehicles.
‘भारतीय मानक ब्‍यूरो’ ने विद्युत वाहनों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए दो नए मानक आई.एस-18 59 0 और आई.एस-18 60 6 लागू किए हैं।

➼ Indian Air Force exercise 'Tarang Shakti'will be held in Jodhpur in the first week of August.  
भारतीय वायु सेना के युद्धाभ्यास ‘तरंग शक्ति’ का आयोजन अगस्त के पहले सप्ताह में जोधपुर में आयोजित किया जाएगा।

➼ ISRO has achieved success in the landing experiment of Reusable Launch Vehicle (RLV) ' Pushpak' for the third consecutive time.
इसरो ने लगातार तीसरी बार रीयूजेबल लॉन्च व्हीकल (आरएलवी) ‘पुष्पक’ की लैंडिंग एक्सपेरिमेंट में सफलता हासिल की है।

➼ The Military College of Telecommunication Engineering and the Society for Applied Microwave Electronics Engineering and Research (SAMEER) have signed a Memorandum of Understanding for cooperation in wireless technology for the Indian Army. 
मिलिट्री कॉलेज ऑफ टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग और ‘सोसाइटी फॉर एप्लाइड माइक्रोवेव इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग एंड रिसर्च’ (समीर) ने भारतीय सेना के लिए वायरलेस तकनीक में सहयोग के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

The first session of the '18th Lok Sabha'will start from today (Monday) and will run till July 3. 
‘18वीं लोकसभा’ का पहला सत्र आज यानी (सोमवार) से, 3 जुलाई तक चलेगा।

Four officers of the 'Armed Forces Medical Services' have won a record 32 medals at the 43rd World Medical and Health Games held in St Tropez, France.  
‘सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा’ के चार अधिकारियों ने फ्रांस के सेंट ट्रोपेज़ में आयोजित 43वें विश्व चिकित्सा और स्वास्थ्य खेलों में रिकॉर्ड 32 मेडल जीते हैं।

➼ Afghanistan defeated   Australia by 21 runs in the ICC T-20 Cricket World Cup Super Eight match.
आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्वकप सुपर आठ मुकाबले में अफगानिस्तान ने ‘ऑस्ट्रेलिया’ को 21 रनों से हराया है।

The exciting match between Germany and Switzerland in Euro Cup 2024 ended in a 1-1 draw.   
यूरो कप-2024 में जर्मनी और ‘स्विट्जरलैंड’ के बीच रोमांचक मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा।

' e-Medical Visa Facility' has started between India and Bangladesh .
भारत और बांग्लादेश के बीच ‘ई-मेडिकल वीजा सुविधा’ शुरू हुई है।

➼ Senior TDP MLA ' Ayyanna Patrudu Chintakayala' has become the third Speaker of Andhra Pradesh Legislative Assembly. 
टीडीपी के वरिष्ठ विधायक ‘अय्यना पत्रुडु चिंताकयाला’आंध्र प्रदेश विधानसभा के तीसरे अध्यक्ष बने हैं। https://whatsapp.com/channel/0029Va5T0Hf72WTvOXzkaE2d/131


Forward from: LUCENT Science History Polity Quiz हिंदी
🎓 UP TGT/PGT Kala Book 🔍
🧭 Prepare with confidence!!
🏆 Buy Book Now and take your TGT/PGT Exam Journey to new heights.

✨Why This Book Important For TGT/PGT Exam?

ChakshuBooks provides in-depth study material covering the entire syllabus for TGT/PGT exams.
The books are written by subject matter experts.
All important topics are covered thoroughly.
Important MCQ For Practices & Revision.
According To Pattern or Syllabus.

Buy Book Now ✨!! 👇

*📌
bit.ly/3XF0q3u*

#TGT #PGT #TGTPGT #TGTPGTExam #TGTPGTExamBooks


33. गायत्री मन्त्र की रचना किसने की थी? – विश्वामित्र

34. लंदन में ‘इण्डिया हाऊस’ की स्थापना किसने की? – श्यामजी कृष्ण वर्मा

35. किस गुप्तकालीन शासक को ‘कविराज’ कहा गया? – समुद्रगुप्त

36. अकबर इतिहासकारों में किसने अकबर को इस्लाम का शत्रु कहा? – बदायूँनी

37. भक्ति को दार्शनिक आधार प्रदान करने वाले प्रथम आचार्य कौन थे? – शंकराचार्य

38. किस नगर को ‘शीराजे हिन्द’ कहा जाता था? – जौनपुर

39. चालुक्य वंश का सर्वाधिक प्रसिद्ध शासक कौन-सा था? – पुलकेशिन II

40. मुहम्मद गौरी ने 1192 ई. में हुए तराईन के द्वितीय युद्ध में किस शासक को पराजित किया? – पृथ्वीराज चौहान

41. भारतीयों के महान् रेशम मार्ग (Silk route) किसने आरम्भ कराया? – कनिष्क

42. ‘गुलरुखी’ के नाम से कौन जाना जाता था? – सिकन्दर लोदी

43. वह कौन-सा युद्ध था जिसने भारत में ब्रिटिश प्रभुत्व का प्रारम्भ किया? – प्लासी का युद्ध

44. शिवाजी ने अपने राज्य की आय का मुख्य साधन किसे बनाया? – चौथ

45. जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर कौन थे? – महावीर

46. ‘सत्यमेव जयते’ उक्ति कहाँ से ली गई है? – मुण्डकोपनिषद्

47. बक्सर के युद्ध (1764) के समय दिल्ली का शासक कौन था? – शाह आलम प्प्

48. भारत में सर्वप्रथम स्वर्ण मुद्राएँ किसने चलाई? – इण्डो-बैक्ट्रियन

49. अशोक के ‘धम्म’ की परिभाषा कहाँ से ली गई है? – राहुलोवांदसुत्त

50. जहाँगीर के दरबार में पक्षियों का सबसे बड़ा चित्रकार कौन था? – मंसूर




---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029Va5T0Hf72WTvOXzkaE2d/131
---------------------------------------------------------


🔥🔥Get CTET Paper-I and II Previous Years' Papers, English Medium eBook By Adda247 @ 17% OFF🥳🥳

👉🏻Use Code - HEM17💥
🔗https://applink.adda247.com/d/rYw7oQpixA

>
🔴 3 E-books with Previous Years' Papers
🟢 eBooks Prepared by experts
🔵 Easy & Simple way of Explanation

📚📚#CTETPaper1*2PreviousYearPaper_📚📚


🇮🇳 भारतीय संविधान के महत्त्वपूर्ण संशोधन 💥

●. पहला संशोधन (1951) — इस संशोधन द्वारा नौवीं अनुसूची को शामिल किया गया।

●. दूसरा संशोधन (1952) — संसद में राज्यों के प्रतिनिधित्व को निर्धारित किया गया।

●. सातवां संशोधन (1956) — इस संशोधन द्वारा राज्यों का अ, ब, स और द वर्गों में विभाजन समाप्त कर उन्हें 14 राज्यों और 6 केंद्रशासित क्षेत्रों में विभक्त कर दिया गया।

●. दसवां संशोधन (1961) — दादरा और नगर हवेली को भारतीय संघ में शामिल कर उन्हें संघीय क्षेत्र की स्थिति प्रदान की गई।

●. 12वां संशोधन (1962) — गोवा, दमन और दीव का भारतीय संघ में एकीकरण किया गया।

●. 13वां संशोधन (1962) — संविधान में एक नया अनुच्छेद 371 (अ) जोड़ा गया, जिसमें नागालैंड के प्रशासन के लिए कुछ विशेष प्रावधान किए गए। 1दिसंबर, 1963 को नागालैंड को एक राज्य की स्थिति प्रदान कर दी गई।

●. 14वां संशोधन (1963) — पांडिचेरी को संघ राज्य क्षेत्र के रूप में प्रथम अनुसूची में जोड़ा गया तथा इन संघ राज्य क्षेत्रों (हिमाचल प्रदेश, गोवा, दमन और दीव, पांडिचेरी और मणिपुर) में विधानसभाओं की स्थापना की व्यवस्था की गई।

●. 21वां संशोधन (1967) — आठवीं अनुसूची में ‘सिंधी’ भाषा को जोड़ा गया।

●. 22वां संशोधन (1968) — संसद को मेघालय को एक स्वतंत्र राज्य के रूप में स्थापित करने तथा उसके लिए विधानमंडल और मंत्रिपरिषद का उपबंध करने की शक्ति प्रदान की गई।

●. 24वां संशोधन (1971) — संसद को मौलिक अधिकारों सहित संविधान के किसी भी भाग में संशोधन का अधिकार दिया गया।

●. 27वां संशोधन (1971) — उत्तरी-पूर्वी क्षेत्र के पाँच राज्यों तत्कालीन असम, नागालैंड, मेघालय, मणिपुर व त्रिपुरा तथा दो संघीय क्षेत्रों मिजोरम और अरुणालच प्रदेश का गठन किया गया तथा इनमें समन्वय और सहयोग के लिए एक ‘पूर्वोत्तर सीमांत परिषद्’ की स्थापना की गई।

●. 31वां संशोधन (1974) — लोकसभा की अधिकतम सदंस्य संख्या 545 निश्चित की गई। इनमें से 543 निर्वाचित व 2 राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत होंगे।

●. 36वां संशोधन (1975) — सिक्किम को भारतीय संघ में 22वें राज्य के रूप में प्रवेश दिया गया।

●. 37वां संशोधन (1975) — अरुणाचल प्रदेश में व्यवस्थापिका तथा मंत्रिपरिषद् की स्थापना की गई।


42वां संशोधन (1976) — इसे ‘लघु संविधान’ (Mini Constitution) की संज्ञा प्रदान की गई है।

— इसके द्वारा संविधान की प्रस्तावना में ‘धर्मनिरपेक्ष’, ‘समाजवादी’ और ‘अखंडता’ शब्द जोड़े गए।
— इसके द्वारा अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों की व्यवस्था करते हुए नागरिकों के 10 मूल कर्त्तव्य निश्चित किए गए।
— लोकसभा तथा विधानसभाओं के कार्यकाल में एक वर्ष की वृद्धि की गई।
— नीति-निर्देशक तत्वों में कुछ नवीन तत्व जोड़े गए।
— इसके द्वारा शिक्षा, नाप-तौल, वन और जंगली जानवर तथा पक्षियों की रक्षा, ये विषय राज्य सूची से निकालकर समवर्ती सूची में रख दिए गए।
— यह व्यवस्था की गई कि अनुच्छेद 352 के अन्तर्गत आपातकाल संपूर्ण देश में लागू किया जा सकता है या देश के किसी एक या कुछ भागों के लिए।
— संसद द्वारा किए गए संविधान संशोधन को न्यायालय में चुनौती देने से वर्जित कर दिया गया।

●. 44वां संशोधन (1978) — संपत्ति के मूलाधिकार को समाप्त करके इसे विधिक अधिकार बना दिया गया।

— लोकसभा तथा राज्य विधानसभाओं की अवधि पुनः 5 वर्ष कर दी गई।
— राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और लोकसभा अध्यक्ष्ज्ञ के चुनाव विवादों की सुनवाई का अधिकार पुनः सर्वोच्च तथा उच्च न्यायालय को ही दे दिया गया।
— मंत्रिमंडल द्वारा राष्ट्रपति को जो भी परामर्श दिया जाएगा, राष्ट्रपति मंत्रिमंडल को उस पर दोबारा विचार करने लिए कह सकेंगे लेकिन पुनर्विचार के बाद मंत्रिमंडल राष्ट्रपति को जो भी परामर्श देगा, राष्ट्रपति उस परामर्श को अनिवार्यतः स्वीकार करेंगे।
— ‘व्यक्ति के जीवन और स्वतंत्रता के अधिकार’ को शासन के द्वारा आपातकाल में भी स्थगित या सीमित नहीं किया जा सकता, आदि।

●. 52वां संशोधन (1985) — इस संशोधन द्वारा संविधान में दसवीं अनुसूची जोड़ी गई। इसके द्वारा राजनीतिक दल-बदल पर कानूनी रोक लगाने की चेष्टा की गई है।

●. 55वां संशोधन (1986) — अरुणाचल प्रदेश को भारतीय संघ के अन्तर्गत राज्य की दर्जा प्रदान की गई।

●. 56वां संशोधन (1987) — इसमें गोवा को पूर्ण राज्य का दर्जा देने तथा ‘दमन व दीव’ को नया संघीय क्षेत्र बनाने की व्यवस्था है।

●. 61वां संशोधन (1989) — मताधिकार के लिए न्यूनतम आवश्यक आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दी गई।

●. 65वां संशोधन (1990) — ‘अनुसूचित जाति तथा जनजाति आयोग’ के गठन की व्यवस्था की गई।

▰▱ ☆★ ▱▰ ☆★ ▰▱ ☆★



---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029Va5T0Hf72WTvOXzkaE2d/131
----------------------------------------------


🔥🔥Get CTET Paper-I and II Previous Years' Papers, English Medium eBook By Adda247 @ 17% OFF🥳🥳

👉🏻Use Code - HEM17💥
🔗https://applink.adda247.com/d/rYw7oQpixA

>
🔴 3 E-books with Previous Years' Papers
🟢 eBooks Prepared by experts
🔵 Easy & Simple way of Explanation

📚📚#CTETPaper1*2PreviousYearPaper_📚📚


Forward from: LUCENT Science History Polity Quiz हिंदी
🟢 सिंधु (हड़प्पा)   सभ्यता
स्थल  उत्खनन वर्ष    उत्खनन कर्त्ता  स्थल की स्थिति

● हड़प्पा (1921) - दयाराम साहनी - -माण्टगोमरी जिला पंजाब (पाक)
● मोहनजोदड़ो (1922) - R.D. बनर्जी - सिंध के लरकाना जिले (पाक)
● सुत्कान्गेडोर (1927) - R.L. स्टाइन - बलूचिस्तान (पाक)
● चन्हूदड़ों (1931) - M.G. मजूमदार - सिंध (पाक)
● रंगपुर (1953) - माधोस्वरूप वत्स - अहमदाबाद (काठियावाड़)
● कोटदीजी (1935) - धुर्ये -  सिंध (पाक)
● रोपड़ (1953) - Y.D. शर्मा -  पंजाब
● कालीबंगा (1953) - एo घोष - गंगानगर (राजस्थान)
● लोथल (1955-63) - S.R. राव - अहमदाबाद(काठियावाड़)
● आलमगीर (1958) - यज्ञदत्त शर्मा  - मेरठ (U.P)
● सुरकोतदा (1972-75) - जगपति जोशी - कच्छ (गुजरात)
● बनवाली (1973) - R.S. विष्ट - हिसार (हरियाणा)
● धौलाबीरा (1990-91) - R.S. विष्ट - कच्छ का रन
● राखीगढ़ी  (  -  )  - रफीक मुगल -  हरियाणा
● दैमाबाद (1974-79) - ― अहमदनगर (महाराष्ट्र)
● देसलपुर (1963-64) - ― कच्छ (गुजरात)

https://whatsapp.com/channel/0029Va5T0Hf72WTvOXzkaE2d/131


Forward from: LUCENT Science History Polity Quiz हिंदी
🔥HOT NEW RELEASE!!🔥

📙(सामान्य हिंदी)📙

🔶(For All Competitive Exams)🔶

यह किताब हिंदी वर्णमाला, संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया, विशेषण और महतवपूर्ण विषय आदि को कुशलतापूर्वक समझाती है। किताब की सुव्यवस्थित और सरल प्रस्तुति पाठकों के लिए अधिक सहायक है। चक्षु की सामान्य हिंदी किताब आंतरिक सुझावों पर ध्यान केंद्रित करती है, जो आपकी मदद करेगी उत्कृष्टता हासिल करने में। यह पुस्तक नवीनतम पाठ्यक्रम पर आधारित है !📚
इन विशेषताओं के साथ, यह किताब हिंदी भाषा के अध्ययन में एक महत्वपूर्ण संसाधन है।

*💥Buy Book Online💥*
*Samanya Hindi Book :-
bit.ly/3z9VU2N*

✔️ऑनलाइन और आपके आस-पास के सभी प्रमुख पुस्तक स्टोर पर उपलब्ध।

📌 नियमित अपडेट, महत्वपूर्ण घोषणाओं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन के लिए हमसे जुड़े रहें।


✍ Top 10 GK Questions Part - 1 🔰

Q.1 कबीर के गुरु कौन थे
A. वल्लभाचार्य
B. रामानंद ✅
C. रामानुज
D. नामदेव

Q.2 “राष्ट्रीय वयोश्री योजना ” का शुभारम्भ कब किया गया
A. 1 अप्रैल 2016
B. 1 अप्रैल 2017 ✅
C. 1 जुलाई 2017
D. 1 जुलाई 2016

Q.3 वह संविधान संशोधन जिसके तहत GST पारित किया गया
A. 122 वां ✅
B. 121 वां
C. 123 वां
D. 124 वां

Q.4 वर्तमान में राज्यसभा के सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है
A. 250 ✅
B. 252
C. 245
D. 238

Q.5 वर्मीकम्पोस्टिंग किससे की जाती है
A. फंगस
B. पशु
C. कृमि ✅
D. बैक्टीरिया

Q.6 निम्न में से कौनसा दर्रा पश्चिमी घाट पर्वतमाला में स्थित नहीं है
A. पीपली घाट ✅
B. भोर घाट
C. थाल घाट
D. पाल घाट

Q.7 स्वामी विवेकानन्द का मूल नाम क्या था
A. नरेन्द्रनाथ दत ✅
B. सुरेन्द्र दत
C. कृष्ण दत
D. बटुकेश्वर दत

Q.8 भिलाई लौह-इस्पात संयंत्र की स्थापना किस देश के सहयोग से की गई है
A. ब्रिटेन
B. रूस ✅
C. जर्मनी
D. संयुक्त राज्य अमेरिका

Q.9 कौन-सी अक्षांश रेखा भारत के मध्य से गुजरती है
A. विषुवत रेखा
B. कर्क रेखा ✅
C. मकर रेखा
D. आर्कटिक रेखा

Q.10 तेलों के हाइड्रोजनीकरण में प्रयुक्त उत्पेरक है
A. Pt
B. Ni ✅
C. Mo
D. Fe

•┈┈••✦✿✦•♥️•✦✿✦••┈┈•



---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029Va5T0Hf72WTvOXzkaE2d/131
---------------------------------------------------------


🔥🔥Get CTET Paper-I and II Previous Years' Papers, English Medium eBook By Adda247 @ 17% OFF🥳🥳

👉🏻Use Code - HEM17💥
🔗https://applink.adda247.com/d/rYw7oQpixA

>
🔴 3 E-books with Previous Years' Papers
🟢 eBooks Prepared by experts
🔵 Easy & Simple way of Explanation

📚📚#CTETPaper1*2PreviousYearPaper_📚📚


#HINDI👇

♦️ भारतीय आंतरराष्ट्रीय बंदरगाह ♦️

🔰बंदरगाह🔰 - 🔰राज्य🔰

1) कांडला - गुजरात

2) मुंबई - महाराष्ट्र

3) न्हाव्हाशेवा - महाराष्ट्र

4) मार्मागोवा - गोवा

5) कोचीन - केरळ

6) तुतीकोरीन - तमिळनाडू

7) चेन्नई - तामीळनाडू

8) विशाखापट्टणम - आंध्रप्रदेश

9) पॅरादीप - ओडिसा

10)न्यू मंगलोर - कर्नाटक

11) एन्नोर - आंध्रप्रदेश

12) कोलकत्ता - पश्चिम बंगाल

13) हल्दिया - पश्चिम बंगाल

#ENGLISH👇

♦ ️ Indian International Ports ♦ ️

Bandargah - 🔰 State

1) Kandla - Gujarat

2) Mumbai - Maharashtra

3) Nhavasheva - Maharashtra

4) Marmagova - Goa

5) Cochin - Kerala

6) Tuticorin - Tamil Nadu

7) Chennai - Tamil Nadu

8) Visakhapatnam - Andhra Pradesh

9) Paradip - Odisha

10) New Mangalore - Karnataka

11) Ennore - Andhra Pradesh

12) Kolkata - West Bengal

13) Haldia - West Bengal



---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029Va5T0Hf72WTvOXzkaE2d/131
---------------------------------------------------------


🔥🔥Get CTET Paper-I and II Previous Years' Papers, English Medium eBook By Adda247 @ 17% OFF🥳🥳

👉🏻Use Code - HEM17💥
🔗https://applink.adda247.com/d/rYw7oQpixA

>
🔴 3 E-books with Previous Years' Papers
🟢 eBooks Prepared by experts
🔵 Easy & Simple way of Explanation

📚📚#CTETPaper1*2PreviousYearPaper_📚📚

20 last posts shown.